top of page
प्रिय पाठक,
नमस्कार!
मुझे हिंदी न्यूज़लेटर के पहले अंक में अपने सह-संपादकों के साथ कार्य करके आनंद आया | हम सभी बच्चों ने बड़े उत्साह और लगन के साथ यह सफ़र तय किया | ऑनलाइन प्लेटफार्म पर कार्य करने का हमारा यह एक अनूठा अनुभव रहा | शुरुआती दौर में हमारे मन में कई आशंकाएँ उठी कि क्या यह कार्य संभव है ? लेकिन सभी के सहयोग और प्रोत्साहन के साथ इस न्यूज़लेटर को हम एक रूप दे पाए | पत्रिका के नाम 'क्षितिज' का चुनाव हमने सभी की सहमति और मतदान के साथ किया | इस पत्रिका में आपको कक्षा ३ से ५ तक के बच्चों के स्वरचित कार्यों की झलकियाँ देखने को मिलेंगी | आशा करते हैं आपको 'क्षितिज' पढ़ने में भी उतना ही मज़ा आएगा जितना हमें इसे बनाने में आया |
संपादक -ऋत्विक चावला
हमारा हिंदी पत्रिका का सफ़र
bottom of page